बागोर में प्रशासन का सख्त एक्शन, सीसी रोड निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण ढहाए

Update: 2025-11-17 13:37 GMT

भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी. यह कदम कस्बे के मुख्य मार्गों पर चल रहे सीसी रोड निर्माण को बिना बाधा पूरा करने के लिए उठाया गया. अधिकारी सुबह से ही मौके पर मौजूद रहे और सड़क किनारे बने अस्थाई ढांचे और अन्य रुकावटों का निरीक्षण किया.

कार्रवाई में मांडल तहसीलदार उत्तम जांगिड़, बीडीओ गुलाब सिंह, नायब तहसीलदार बनवीर सिंह, थानाधिकारी भंवरलाल जाट, गिरदावर महावीर सिंह और पटवारी राम सिंह शामिल थे. टीम ने मौके पर स्थिति समझने के बाद तुरंत जेसीबी और क्रेन बुलाकर अवैध केबिन और बाधक ढांचे हटवाने शुरू कराए. कई जगह लोगों को समझाइश देकर निर्माण कार्य में आ रही रुकावटों को हटाया गया.

अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण और सीसी रोड निर्माण को समय पर पूरा करना बेहद जरूरी है और रुकावटें हटाना इसके लिए अनिवार्य है. कार्रवाई के बाद मुख्य रास्ता पहले से अधिक खुला और सुगम दिखाई दिया.

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि विकास कार्यों में बाधा डालने वाले अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

Tags:    

Similar News