गंगापुर में विद्यार्थियों ने सजाई रंगोली

Update: 2025-10-15 14:08 GMT

गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)गंगापुर के आलोक स्कूल में विद्यार्थियों ने सजाई रंगोलीकस्बे की आलोक विद्या मंदिर में दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया गया ।संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया कि दीपोत्सव पर रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्वामी विवेकानंद दल प्रथम, शिवाजी दल द्वितीय, सुभाष दल और प्रताप दल तृतीय स्थान पर रहे । निदेशक दिनेश लक्ष्कार ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता को देखने के लिए बजरंग दल के शोभा लाल जीनगर ,मुरली डांगी ,सुनील जोशी सहित अनेक गणमान्य जन व अभिभावक गण भी उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कस्बे के गणमान्यजनों को दीपावली पर्व की बधाई देने के लिए 201 पोस्टकार्ड लिखे। पोस्ट कार्ड के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं का उपयोग नहीं करने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने आव्हान किया गया। साथ ही दीपावली पर्व बधाई संदेश भी दिया गया । इस अवसर पर प्रभारी रमेश शर्मा, सीमा कवर ,कृष्णा माली ,अनिल गर्ग, कुसुमलता शर्मा,कोमल सोनी, कंचन नायक, प्रदीप माली, बनवीर माली, सोनाली मालीआदि मौजूद रहे।

Similar News