ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर बच्चो के विकास के लिए महत्वपूर्ण - नरानीवाल
भीलवाड़ा ।श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग में श्री महेश सेवा समिति द्वारा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यालय कीप्रधानाध्यापिका शिल्पी खंडेलवाल ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इन कैम्प में इनडोर गेम्स के साथ अन्य रचनात्मक कार्य बच्चों को सीखा रहे हैं जिसमें योगा, एरोबिक्स, जुंबा, रंगोली, कुकिंग, वाद्य संगीत, मेहंदी, स्केटिंग, चेस, जिमनास्टिक,बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस क्रिकेट, हैंडराइटिंग, कंप्यूटर, कैलीग्राफी, स्पोकन इंग्लिश आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
निर्देशक दिनेश शारदा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नाराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती सहित समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग है।