तेली साहू समाज ग्यारह गांव गोलाई की मीटिंग काछोला मे हुई आयोजित

Update: 2025-06-25 13:27 GMT


भीलवाड़ा-तेली साहू समाज की ग्यारह गांव गोलाई की मीटिंग गांव काचोला में स्थित बाग के बालाजी के यहां पर अमावस्या बुधवार को रखी गई थी ।

जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता धामनिया निवासी शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र नैणावा ने की ।

इस मोके पर बाहर से पधारे हुए सभी समाज जनों का स्वागत सत्कार समस्त काछोला ग्रामवासी साहू समाज ने मिलकर किया ।

कार्यक्रम में तेली साहू महासभा ग्रामीण जिला अध्यक्ष भेरूलाल आसरवा ने बताया कि समाज के अंदर फैली कुरीतियों को खत्म करके समाज को नई दिशा प्रदान करने के साथ ही समाज की एकता पर जोर दिया। तेली समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए बैठक मे चर्चा कर प्रेरित किया।

सभी को संगठित रहने के लिए कहा मीटिंग में तेली समाज के देवा लाल घीसा लाल सोहन शंकर भेरू किशन नारायण कालू नंदा सत्यनारायण महावीर शिव मदन भूरा कालू मांगी लाल भगीरथ सुखदेव सहित अन्य मोजूद समाजजनों की मौजूदगी में नई कार्यकारणी का गठन किया गया है। और गठीत कार्यकारिणी का विस्तार अगली मीटिंग तक करने का निर्णय लिया

Tags:    

Similar News