पूर्व पुलिस महानिदेशको के तरह बढे कार्यकाल --दिव्य

Update: 2025-06-25 12:32 GMT

भीलवाडा-राजस्थान पुलिस के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहडा के 30 जून को समाप्त हो रहे कार्यकाल को बढाने की मांग को लेकर बाबा रामदेव समता आन्दोलन समिति, अखिल राजस्थान सालवी युवा महासभा एवम् बलाई समाज ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित केन्द्रीय नेतृत्व से डॉ. मेहडा का कार्यकाल बढाने की मांग करते हुए बाबा रामदेव समता आन्दोलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवम् भाजपा नेता दयाराम दिव्य ने भेजे ज्ञापन मेें कहा की राजस्थान सहित सम्पूर्ण देश में दलित वर्गो के भाजपा के प्रति बढे वोट बैंक से पार्टी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में इन वर्गो के राजनैतिक एवं प्रशासनिक स्तर पर उचित प्रतिनिधत्व नहीं मिल पाया है वहीं प्रशासनिक कोटे से दलित वर्गो का आईएस, आईपीएस एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के केडर में अन्य प्रतिनिधित्व के बनिस्पत प्रशासनिक एवं राजनैतिक नेतृत्व ऊॅट के मुॅह में जीरा है राज्य की पुलिस सेवा में ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के साथ ही पुलिस एवं आमजनता के बीच में लोकप्रिय डॉ. रविप्रकाश मेहडा का लम्बा पुलिस प्रशासनिक अनुभव राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करता है वहीं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेड होने के बाद प्रदेश में भ्रष्टाचारियो पर व्यापक अंकुश लगा है जिससे सरकार एवं शासन की आम जनता में छवि सुधरी है एवं पुलिस प्रशासन का इकबाल बुलन्द हुआ है। डॉ. रविप्रकाश मेहडा प्रदेश के पुलिस मुखियॉ की सेवामात्र 20 दिन की है जो अन्य आईपीएस अधिकारी उक्त पद पर रहकर उनका कार्यकाल भी बढाया गया था। डॉ. रविप्रकाश मेहडा का एक वर्ष का कार्यकाल बढाया जावे इसे लेकर मेवाड सहित प्रदेश के सामाजिक संगठनो ने मुख्यमंत्री से उनका कार्यकाल बढाकर पुलिस महकते सहित दलित वर्ग एवं आम जनता को उनके नेतृत्व के सम्पर्ण को देखते हुए नायब तोहफा देने की मांग की है। डॉ. मेहड़ा के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News