कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी, दो गंभीर घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर सोपुरिया चौराहे के पास अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट दूर सड़क किनारे खाई में रखे पत्थरों से टकराकर उछलकर दूर जा गिरी, जिसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बीगोद से भीलवाड़ा की तरफ जा रही एक अल्टो कार आज सुबह हाईवे पर सोपुरिया चौराहे के पास मोड पर अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट दूर जाकर सड़क किनारे खाई में रखें पत्थरों से टकरा गई ,उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी, जिसमें कार सवार हेमंता जेनायक उम्र 20 वर्ष निवासी डेलाणा ग्रामीण, गंगापुर सहित एक अन्य युवक घायल हो गया, दोनों घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया । जहां दोनों का उपचार किया जा रहा, वही पुलिस दूसरे घायल युवा की पहचान का प्रयास कर रही, कार का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी ।।