भारत विकास परिषद युवा शाखा के खेल सप्ताह में खिलाड़ियों का जोश चरम पर
भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद युवा शाखा चंद्रशेखर आजाद द्वारा भीलवाड़ा की सातों शाखाओं के मध्य खेलकूद सप्ताह में सदस्यों का जोश अपने चरम पर है। बॉक्स क्रिकेट, महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता, सामान्य वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम और रस्साकशी जैसे विभिन्न खेलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी वर्गों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
क्रिकेट: महापुरुषों के नाम पर टीमें, रोमांचक मुकाबले
क्रिकेट की सभी टीमों का चयन ऑक्शन के जरिए किया गया है और उन्हें महापुरुषों के नाम पर रखा गया है। 8 टीमें और उनके प्रायोजक आजाद वॉरियर्स - रघु सोडानी (सत्कार ग्रुप), प्रताप किंग्स - गौरव चतुर्वेदी (जी इंजीनियर), सुभाष कैपिटल - मोहित असावा (स्वदेशी मसाला), सुखदेव सनराइजर - गिरीश अग्रवाल (अग्रवाल प्रीमियम), शिवाजी सुपर जॉइंट्स - अभिषेक सोमानी (गोपाल कृष्णा सिंथेटिक), तिलक टाइटन - प्रशांत खटोड (आरती कंसल्टेंसी), भगत रॉयल्स - शैलेश बंसल (रिंकल डिटर्जेंट), केसरी फाइटर - हर गोविंद सोनी (चिराग टब सोप) है। प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मैच देखने को मिले। सुभाष कैपिटल ने पहले मैच में सुखदेव सनराइजर को 4 रन से हराकर जीत हासिल की। 50 प्लस सीनियर क्रिकेट मैच में विवेकानंद वॉरियर्स ने राजगुरू रॉयल्स को 6 विकेट से हराया। तीसरे मैच में शिवाजी सुपर जॉइंट्स ने तिलक टाइटन पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। आजाद वॉरियर्स ने भगत रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त दी, जबकि केसरी फाइटर ने प्रताप किंग्स को 5 विकेट से पराजित किया।
अन्य खेलों में भी दिखा खिलाड़ियों का दम
वॉलीबॉल में घनश्याम असावा और वैभव पूंमिया ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। पहले मैच में आजाद वॉरियर्स ने सुभाष सनराइजर्स को हराया, वहीं दूसरे मैच में प्रताप फाइटर्स ने केसरी रॉयल्स पर विजय प्राप्त की। शतरंज में लाभांकुर सोनी और पंकज मिश्रा के अनुसार, अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में हेत शाह, नविष्टि माहेश्वरी, मित्रा बसेर और पार्थ सोनी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 15 वर्ष से ऊपर की शतरंज प्रतियोगिता में अभी लीग मैच जारी हैं।
टेबल टेनिस प्रभारी मोहित पगारिया ने जानकारी दी कि वरिष्ठ वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालमुकुंद मोदी विजेता रहे, जबकि धैर्य अग्रवाल उपविजेता बने। कनिष्ठ वर्ग में दर्श समदानी ने खिताब जीता और अवि खटोड़ उपविजेता रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग
इस पूरे खेलकूद सप्ताह को सफल बनाने में विभिन्न प्रायोजकों का महत्वपूर्ण योगदान है। महिला क्रिकेट के प्रायोजक पारस जी बोहरा हैं, वहीं वरिष्ठ जन क्रिकेट को रोहित जोशी (राज ऑटोमोबाइल) का सहयोग मिला है। बैडमिंटन के लिए डॉ. प्रकाश सावनी ने प्रायोजन किया है, जबकि वॉलीबॉल के प्रायोजक राजू जी शाह (सेल रेनॉ शूटिंग) हैं। पुरस्कारों के प्रायोजक अखिल मेहता (स्टालिन फैशन) और शीतल माहेश्वरी हैं। खिलाड़ियों का यह उत्साह और विभिन्न वर्गों में उनकी भागीदारी इस खेलकूद सप्ताह को एक बड़ी सफलता बना रही है। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।