महिला कर्मचारी ने एसीबीईओ पर छेड़खानी और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए

Update: 2025-12-04 06:54 GMT

भीलवाड़ा। शिक्षा विभाग की एक महिला कर्मचारी ने बिजौलिया ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर छेड़खानी, अभद्र व्यवहार और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाना बिजौलिया में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने अधिकारियों से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

महिला कर्मचारी का आरोप है कि करवा चौथ के दिन एसीबीईओ कन्हैया लाल शर्मा ने उसे गलत इरादे से अपने कक्ष में बुलाकर अपमानजनक बातें कहीं और अनुचित व्यवहार किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि एक बार उसके पति के घर पर नहीं होने पर अधिकारी ने उसके घर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की।

पीड़िता के अनुसार अधिकारी लगातार बदतमीजी करते हैं, अपशब्द कहते हैं और शिकायत करने पर धमकी देते हैं। लगातार परेशान होने के कारण उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इसी कार्यालय में कार्यरत साक्षरता समन्वयक राकेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक धाकड़ और रतनलाल ने भी दो दिन पहले यह आरोप लगाया था कि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके साथ मानसिक उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार किया जाता है।

मामले को लेकर हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत प्राप्त हो गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

वहीं सीबीईओ मालीराम यादव ने कहा कि उन्हें भी महिला कर्मचारी का शिकायती पत्र मिला है, जिसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। दिशा निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर हैं। उन्होंने आरोपों की जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है।

Tags:    

Similar News