शीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया

Update: 2025-03-21 15:37 GMT

पुर। उपनगर पुर में शीतशीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक दिन पूर्व ठंडा भोजन एवं विभिन्न व्यंजन तैयार किये गये तथा सुबह उठते ही महिलाओं ने ओलीया एवं ठंडे भोजन का माता जी को भोग लगाया और माताजी की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की और दिन में सभी ने एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर रंग खेला गया एवं शाम को एक दूसरे के घर पर जाकर ओलिया जिमा गया।

Tags:    

Similar News