विद्यालय नंदराय को भेंट किए ₹50 हजार के जिम्नास्टिक खेल उपकरण

Update: 2025-12-24 14:00 GMT

 भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदराय, भीलवाड़ा के सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक  मोहम्मद हुसैन   द्वारा विद्यालय के प्रति समर्पण एवं स्नेह विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव एवं हर्ष का विषय है।

  हुसैन  ने अपनी सेवा-निवृत्ति के उपरांत भी विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगभग 50,000 रुपये मूल्य के जिम्नास्टिक खेल उपकरण विद्यालय को भेंट किए। इनमें लगभग 18 जिम्नास्टिक मैट, बीम सहित अन्य आधुनिक एवं उपयोगी खेल उपकरण शामिल हैं, जो विद्यार्थियों के नियमित अभ्यास एवं खेल कौशल विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि   हुसैन  का इस विद्यालय में कार्यकाल अपेक्षाकृत अल्पकालीन रहा, इसके बावजूद उनका विद्यालय के प्रति लगाव सराहनीय है।

विशेष बात यह है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी   मोहम्मद हुसैन   विद्यार्थियों को प्रेरित करने एवं खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए माह में दो से तीन बार विद्यालय आकर मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं, जो उनके शिक्षा एवं खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा   मोहम्मद हुसैन   के इस निःस्वार्थ एवं प्रेरणादायी योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय परिवार ने कहा कि उनका यह कार्य न केवल विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरित करेगा, बल्कि समाज में शिक्षा एवं शारीरिक विकास के महत्व का सकारात्मक संदेश भी देगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  शंकर लाल जाट ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय के प्रति   हुसैन का यह स्नेह, सहयोग और निरंतर मार्गदर्शन वास्तव में अनुकरणीय है। उनका यह योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Similar News