मंगल मिलन पर मंदिर परिसर जयकारों से गुंज उठा

Update: 2024-05-16 13:03 GMT
मंगल मिलन पर मंदिर परिसर जयकारों से गुंज उठा
  • whatsapp icon

भीलवाडा । तरणताल के सामने स्थित आरके कॉलोनी श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गुरुवार को आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ एवं चर्याशिरोमणी आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि समत्वसागर महाराज के मंगल मिलन पर मंदिर परिसर जयकारों से गुंज उठा। श्रावक-श्राविकाएं श्रृद्धा एवं भक्ति से नृत्य कर रहे थे।मंदिर द्वार पर मंगल मिलन पर मंदिर परिसर जयकारों से गुंज उठाThe temple premises echoed with cheers on the occasion of Mangal Milan. रंगोली एवं मंगल कलश से स्वागत किया।

Tags:    

Similar News