स्वयंसेवकों के लिए ग्रामीणों ने पलक पांवड़े बिछाकर किया पथ संचलन का स्वागत

Update: 2025-09-11 08:39 GMT

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी) बुधवार को मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में निकले पथ संचलन के उपलक्ष में हर घर के बाहर रंगोली,हर मोहल्ले में स्वागत में कालीन बिछाई ओर पथ संचलन का भव्य स्वागत किया , यह दृश्य था बुधवार को मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में आयोजित हुए पथ संचलन का। बुधवार को मोड का निंबाहेड़ा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए खंड संघचालक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि संघ इस वर्ष शताब्दी वर्ष मना रहा है, इस उपलक्ष्य में मंडल स्तर पर पथ संचलन निकाले जा रहे है ।पथ संचलन संस्कृत विद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार ,बस स्टैंड, खटीक मोहल्ला,रैगर मोहल्ला,सदर बाजार ,रावला होते हुए पुनःसंस्कृत विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुआ ।संचलन का जगह जगह पुष्पवर्षा और भारत माता के जयघोष के साथ स्वागत किया गया ।बौद्धिक कार्यक्रम में जिला कार्यवाह कमल किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्वाधीनता आंदोलन में भूमिका,सेवा कार्यों और पंच परिवर्तन के विषय में बताया। मुख्य अतिथि गांव के ज्येष्ठ स्वयंसेवक लादुलाल रैगर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के बाद समरसता भोज का आयोजन हुआ जिसमें समाज के सभी घरों से आए भोजन पैकेट से स्वयंसेवकों ने भोजन किया। इस संचलन मे तेजाजी महाराज, झांसी की रानी और राम दरबार की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही।

इस संचलन मे मोड़ का निम्बाहेड़ा मंडल के ब्रह्मपुरी,सालरमाला,माल का खेड़ा और जिवलिया गांव की शाखाओ के 160 स्वयंसेवको ने कदम ताल मिलाकर शताब्दी वर्ष पथ संचलन मे भाग लिया।

इस भव्य दिव्य कार्यक्रम मे सुनील जिला बौद्धिक प्रमुख, नानूराम जिला पाथेय प्रमुख, मनोहर जिला घोष प्रमुख, विनोद र खंड कार्यवाह सरेरी और संजय खंड व्यवस्था प्रमुख सहित कई दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News