भीलवाड़ा |
यूआईटी की आठ योजनाओं के 3081 भूखंडों की ई-लॉटरी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। लॉटरी 16 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे नगर निगम के टाउन हॉल में निकाली जाएगी।
इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन सदस्यीय तकनीकी टीम भीलवाड़ा पहुंचेगी। टीम में सहायक प्रोग्रामर प्रदीप मोर्य, वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार शर्मा और टेक्निकल आर्किटेक्ट सुनील कुमार जांगिड़ शामिल रहेंगे।
यूआईटी सचिव ललित गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।