जाली माता मंदिर मे तीसरी बार चोरी,घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

कबराड़िया राकेश जोशी,,,,जाली माता मंदिर पर एक महीने मे तीसरी बार चोरी हुई । रविवार रात को वापस चोरी की घटना हुइ ।सोमवार को आसपास के गांव की पंचायत बुलाई गई बैठक में चोरी की घटना पर सभी ग्रामीणों ने आक्रोश जताया । मीटिंग में पुलिस अधिकारी को बुलवाते हुए नाराजगी जाहिर की ग्रामीणों ने थाना अधिकारी से मंदिर परिसर में हुई चोरी के माल को बरामद कर चोरों को पकड़ने की मांग की ग्रामीण ने बताया कि पूर्व में भी मंदिर में तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन इस बार तो चोरों ने हद् हि पार कर दी चोर मंदिर से 7 किलो 500 ग्राम चांदी 1 किलो 750 ग्राम सोने के कलश पर हि हाथ साफ कर दिया । जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है सभी ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर चोरी गई माल को बरामद करने चोरों को पकड़ने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनके मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस मोके पर मंदिर अध्यक्ष भारत सिंह पुजारी भेरू गुर्जर ईश्वर गुर्जर , पूर्व सरपंच प्रभु लाल गुर्जर, पथिक सेना अध्यक्ष भोमराज , समाजसेवी अनिल शर्मा, आदी मौजूद थे।