ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ऐसा है भीलवाड़ा का मिजाज...

Update: 2025-05-07 09:46 GMT
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ऐसा है भीलवाड़ा का मिजाज...
  • whatsapp icon


 



पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के साथ सबसे पहले  भीलवाड़ा में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ गई है. सेना का गुणगान हुआ तो मोदी मोदी के नारे लगे , जमकर हुई आतिशबाजी ने शहर को गुंजा डाला .

बजरंग दल ने  की नारेबाजी

सर्जिकल स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' भीलवाड़ा  की सड़कों पर भी इसका ज़बरदस्त असर देखने को मिला. कई लोग  तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा.   लोगों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटीं और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक-दूसरे को बधाई दी. लोगों का कहना है कि भारत ने आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जाकर करारा जवाब दिया है, जिससे पूरी दुनिया को भारत की नई नीति का संदेश मिला है...'नया भारत, अब चुप नहीं बैठता.'

  सोशल मीडिया पर भी एक भावुक कर देने वाली कविता वायरल हो रही है, जो ऑपरेशन सिंदूर को सलामी देती है:-

छब्बीस बेगुनाहों की कुर्बानी का

दर्द अभी भी सीने के अंदर हैं,

पहले का भारत अब का भारत में

ज़मीन आसमां का अंतर है।।

तुम चांद झंडे पर लगाते हो

हम झंडा चांद पर लहराते हैं,

तुम दिखाते हो कायरता

हम बहादुरी दिंखाते हैं।।

करोगे मिन्नते घुटनों पर बैठ

दिन अब वो दूर नहीं,

तोड़कर अपना भ्रम सारा याद रखो

अब हम मज़बूर नहीं।।

अब जाना अपने आकाओं के पास

अपना दुखड़ा अपना सब बात रखना,

उरी, पुलवामा के बाद पाक

ऑपरेशन सिंदूर याद रखना।।

ऑपरेशन सिंदूर याद रखना...

इस कविता ने देशवासियों की भावनाओं को और भी गहराई दी है. लोग कह रहे हैं कि उरी और पुलवामा के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि भारत अब केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों से जवाब देता है. मोदी सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि यह एक साहसी कदम था, जिसने आतंक के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट कर दिया है.

 हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों में देश भक्ति का जूनून भी देखने को सुचना केंद्र पर मिला , वे सीमा पर जाकर लड़ने में मदद की बात कहते नजर आये 

 लोगो में इस बात की चर्चा ही नहीं बल्कि ५६ इंच  साइन के मोदी की तारीफ और हौसले की दाद देते नजर आये  आज सुबह से सिंदूर की ही चर्चा हर व्यक्ति की जबान पर हे/



 


ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ऐसा है भीलवाड़ा का मिजाज



Tags:    

Similar News