साधना करने वालों को देना चाहिए संबल- स्वामी चैतन्यानंद

Update: 2024-09-11 12:14 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाडी। श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में चल रहे चातुर्मास प्रवचन में खरगोन नर्मदा तट के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने कहा कि हमें साधना करने वालों को संबल देना चाहिए। हमारा लक्ष्य जीवन में परमात्मा प्राप्ति का हो। जीवन में यदि नशा करना है तो सत्संग का करो। हमें कभी भी किसी भी जगह पर कब्जा नहीं करना चाहिए। अगर हम ऐसा करेंगे तो रावण जैसा हाल होगा। प्रवचन के दौरान हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन भी जारी रहा।प्रवचन 17 सितम्बर तक रोज सुबह 9 बजे हो रहे है। 8:15 बजे गीता पाठ जारी है। बुधवार को 88 भक्तों ने वक्फ बोर्ड मामले में प्रार्थना पत्र भरे।

Similar News