महासंघ के हजारों कर्मचारी 26 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का करेंगे बहिष्कार

Update: 2025-03-21 15:31 GMT

भीलवाड़ा , , पशुपालन विभाग के निर्दोष कर्मचारियों के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्यवाहियों से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने जयपुर बैठक के बाद यह जानकारी दी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि विगत कुछ माह से पशुपालन विभाग के कर्मचारियों पर लगातार दमनात्मक कार्यवाही करते हुए 30 से ज्यादा कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के द्वारा सक्षम स्तर पर विरोध दर्ज करवाने के बावजूद आज दिनांक तक निलंबित कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया। पशुपालन विभाग के शासन सचिव द्वारा मनमाने तरीके से निर्दोष कर्मचारियों के विरुद्ध की जा रही दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में आज महासंघ के प्रांतीय कार्यालय मंदिर श्री गोवर्धन नाथ जी चौड़ा रास्ता जयपुर में आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाने एवं निर्दोष कर्मचारियों को बहाल करवाने के लिए पशुपालन कर्मचारी संघ के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलनात्मक गतिविधियां प्रारंभ करने का निर्णय किया गया। आंदोलन के प्रथम चरण में 24 मार्च को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। द्वितीय चरण में 25 मार्च से महासंघ से संबद्ध समस्त कर्मचारी प्रतिदिन विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर ड्यूटी पर जाएंगे।

इसके बाद भी यदि 30 से ज्यादा निलंबित निर्दोष कर्मचारियों को बहाल करते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो 26 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। महासंघ के महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों के इतिहास में पहली बार किसी विभाग में इतनी बड़ी संख्या में बिना किसी कारण निर्दोष कर्मचारियों के विरुद्ध इस प्रकार निलंबन जैसी दमनात्मक कार्यवाहियां की गई है। प्रदेश के लाखों कर्मचारी खुद के मोबाइल एवं खुद के पैसे से नेट रिचार्ज करते हुए शासन एवं सरकार का पूरी तल्लीनता से कार्य कर रहे हैं । यहां तक की विगत एक वर्ष में अधिकांश कर्मचारी /अधिकारी राजकीय अवकाश को भी कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद भी किसी विभाग के एक उच्च अधिकारी द्वारा कर्मचारियों / अधिकारियों को कामचोर बताते हुए ऐसी कार्यवाहियां करने के कारण प्रदेश के कर्मचारियों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है एवं महासंघ आंदोलन को विवश हुआ हैं। ऐसे में अब यदि जनता के काम प्रभावित होंगे तो उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं सरकार की होगी। महासंघ की बैठक में भीलवाड़ा से नीरज शर्मा सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष हरलाल सिंह चौधरी,अजय सैनी, अर्जुन शर्मा , देवी सिंह , प्रदीप शर्मा , महेंद्र तिवारी , राजेश शर्मा , जेपी कस्वा, नीरज शर्मा, पूनम चंद बिश्नोई, रतनलाल प्रजापत , मोहन मीणा, गेगराज सैनी, सहित समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष जिला मंत्रियों ने भाग लिया ।

Tags:    

Similar News