हाईवे पर दौड़ते हैं बजरी से भरे ट्रैक्टर, कानून का नहीं कोई खौफ

By :  vijay
Update: 2025-08-11 18:35 GMT
हाईवे पर दौड़ते हैं बजरी से भरे ट्रैक्टर, कानून का नहीं कोई खौफ
  • whatsapp icon

गंगापुर/सोरती दरवाजा। बागोर से गंगापुर मेगा हाईवे बजरी माफिया का ‘तेज रफ्तार अड्डा’ बन चुका है। रोजाना रात के अंधेरे में 3 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बजरी से ठसाठस भरे ट्रैक्टर दौड़ते हैं—मानो यहां कानून का कोई अस्तित्व ही नहीं।

सोमवार सुबह करीब 6 बजे सोरती दरवाजा, गंगापुर के पास एक ट्रैक्टर इतने बेखौफ तरीके से निकला जैसे पुलिस, नाके और नियम—सब इनके लिए मजाक हों।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बजरी माफिया का ये खेल खुलेआम जारी है और प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बना बैठा है। सवाल उठता है—क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है, माफियाओं के लिए नहीं?

Similar News