शमशान घाट शेड नहीं होने से परेशान

Update: 2025-06-30 13:06 GMT


पुर उपनगर पुर के पास बलियाखेड़ा वासी , वार्ड न.03 बलिया खेड़ा वासी श्मशान घाट पर शेड नहीं होने के कारण बारिश के समय दाह संस्कार में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां एक शेड बना हुआ जो निजी भूमि पर बना हुआ है बारिश के समय इसके चारो तरफ पानी भर जाता है , स्थानीय निवासियों ने कितनी बार प्रशासन को अवगत करवाया पर अभी तक इस समस्या का समाधान नही हुआ इससे निवासियों में रोष व्याप्त है , प्रशासन से अनुरोध है की इस समस्या से निजात दिलाई जावे।

Tags:    

Similar News