भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक सहभागिता का अनूठा संगम देखने को मिला, जब एक निजी हॉस्पीटल में फेडरल बैंक लिमिटेड, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, सेन युवा एकता मंच और अरिहंत हॉस्पिटल ब्लड बैंक की संयुक्त पहल पर वृहद चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने की।
शिविर में 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। साथ ही मोतियाबिंद, फेफड़े, शुगर, आई-विजन, ब्लड प्रेशर और हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में रेडक्रॉस चेयरमैन लादूराम बांगड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, सेन समाज के पदाधिकारी ओम प्रकाश सेन और फेडरल बैंक शाखा प्रबंधक पीयूष जैन उपस्थित रहे।
विधायक कोठारी ने अपने संबोधन में रक्तदान को लेकर बढ़ती जागरूकता पर संतोष जताया और रेडक्रॉस सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की। लादूराम बांगड़ ने डीएमएफटी फंड के सहयोग के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। डॉ. रामकेश गुर्जर ने विभागीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी साझा की, वहीं ओम प्रकाश सेन ने सेन युवा एकता मंच के सामाजिक योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के मानद सचिव रमेश मून्दड़ा ने किया। अतिथियों का स्वागत अरिहंत हॉस्पिटल के सचिव ज्ञान जी सांखला, भागचंद चौधरी, अशोक गुगलिया और नीरज चौधरी ने किया। फेडरल बैंक के पीयूष जैन और सेन युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने आगंतुकों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कांतीलाल जैन, पुष्पेन्द्र बंसल, चेतन मानसिंहका, अरुण शर्मा, विकास सेन पांसल, महादेव सेन, गोतम सेन, एडवोकेट सुनील खंलवा, अशोक सेन, यश सेन, लक्की सेन, दीपक सेन, सनी सेन, सुनील सेन, अजय जागेटिया, ब्लड बैंक के डॉ. आर. के. जैन और एच.आर. मैनेजर सुखवीर सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा।
