वैष्णव के प्रयास लाए रंग, नई आबादी लाम्बा संस्कृत विद्यालय को मिला स्थायी शिक्षक

Update: 2025-11-20 13:40 GMT

भीलवाड़ा |विगत कही दिनों से ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा के समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव द्वारा नई आबादी स्तिथ संस्कृत विधालय के स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए चिंतित होकर कई बार स्थाई शिक्षक लगाने हेतु प्रयास किया I हाल ही मे दिनांक 18 नवंबर को साशन सचिवालय मे माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय प्रेम चन्द  बैरवा को वैष्णव कल मिले आस्वाशन के बाद आज गृह जिले सीकर से संस्कृत शिक्षा विभागिय शिक्षिका  मिश्री यादव ने आज राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विधालय नई आबादी मे पदभार ग्रहण किया I जिस पर समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव लाम्बा ने ग्रामवासियो की उपस्थिती मे नव पद स्थापित प्रधानाध्यापिका का स्वागत सत्कार करके बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हेतु आग्रह किया I इस अवसर पर महिला शक्ति एवं ग्राम के प्रभुद्ध जन उपस्थित रहे I

Similar News