विहिप ने निकाली गणपति शोभायात्रा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-07 10:28 GMT
भीलवाड़ा। शहर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में गाजो बाजों के साथ गणपति शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। कार्यकर्ताओं ने श्री गणेश के जयकारों से माहौल को धर्ममय कर दिया।