इन्टेक चेयरमैन व गवर्निंग कॉन्सिल मेंबर्स चुनाव के लिए किया मतदान
भीलवाड़ा । इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज के भीलवाड़ा चेप्टर सदस्यों ने आज इन्टैक चेयरमैन व गवर्निंग कौंसिल मेम्बर चुनाव के लिए मतदान किया।
इन्टैक के चेप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि मतदान के पश्चात सभी मतपत्र सील बंद कर नई दिल्ली हेड ऑफिस भिजवाये गये जहां देश भर से आने वाले मतों की गिनती की जायेगी और उसके बाद गवर्निंग कोन्सिल के नये सदस्यों की घोषणा की जायेगी। जाजू ने बताया कि कुमुद विहार में आज प्रातः 10 बजे हुए मतदान में कन्वीनर बाबूलाल जाजू, को कन्वीनर श्यामसुंदर जोशी, दिलीप गोयल, आर एल दरगड, गुमान सिंह पीपाड़ा, ओम प्रकाश हिंगड़, हरकलाल बिश्नोई, गोपाल नाराणीवाल, दिनेश अरोड़ा, रामगोपाल अग्रवाल, राजकुमार बुलिया, मुकेश अजमेरा, विद्यासागर सुराणा, ओम सोनी, सुरेश सुराना, राकेश बंब, अनुग्रह लोहिया सहित अन्य सदस्यों ने मतदान कर विचार व्यक्त किये।