बनास नदी पुलिया पर फिर आया पानी

Update: 2024-09-12 03:01 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा के बीच से गुजर रही बनास नदी एक बार फिर से देर रात्रि को उफान पर आने से पुलिया पर पानी आ गया, पुलिया पर करीब एक फिट आया । ग्रामीण छोटूलाल प्रजापत ने बताया कि मातृकुंडिया बांध से छोड़ा गया पानी सोलंकिया का खेड़ा पहुंचा, जिसके चलते सोलंकिया का खेड़ा व महेशपुरा के बीच बनास नदी उफान पर चल रही, आज गुरुवार सुबह तक भी पुलिया के पर आधा फिट से अधिक पानी बह रहा, बनास की पुलिया पर पानी आया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग पुलिया पर पहुंच रहे हैं । दुसरी ओर अब तक पुलिया पर प्रशासन की ओर से किसी को तैनात नहीं किया गया ।।

Similar News