बारिश के कारण चंबल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना की जल शोधन क्षमता प्रभावित

By :  vijay
Update: 2025-07-03 13:05 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाडा,। राणा प्रताप सागर डेम से पानी छोड़े जाने एवं ब्राहमणी नदी में फ्लों के कारण चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के भैंसरोडगढ़ स्थित इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर अत्यधिक टर्बिडिटी (गंदापन) युक्त पानी की आवक के कारण आरोली स्थित जल शोधन सयंत्र की क्षमता प्रभावित हो रही है।

जन स्वा. अभि. विभाग के अधिशाषी अभियंता अवजीत सिंह ने बताया कि इस स्थिति के कारण अरोली जल शोधन’ केन्द्र की शुद्ध पेयजल उत्पादन क्षमता लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो गई है, जिससे भीलवाड़ा शहर एवं भीलवाड़ा जिले की वर्तमान में सामान्य पेयजल आपूर्ति बनाए रखना कठिन हो गया है। रॉ वाटर की गुणवत्ता में सुधार होने तक, सभी नागरिकों एवं जल उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे आगामी दिनों में आवश्यक मात्रा में पेयजल का संग्रहण कर लें एवं जल का संयमित उपयोग करें, जिससे पेयजल संकट की स्थिति से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News