सवाईपुर (सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में आज शुक्रवार को सुबह शीतला अष्टमी का पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया । पर्व को लेकर अलसुबह से ही महिलाएं सजधज कर हाथों में पूजा सामग्री के थाली लिए मंदिरों में माता शीतला की पूजा आराधना करने पहुंची । जहां पर एक दिन पहले घर पर बनाए गए पुए, पकोड़ी, पूडी, राबड़ी, औलिया आदि पकवानों का ( बास्योडा ) भोग लगाया गया । वहीं महिलाओं द्वारा माता शीतला से घर परिवार में सुख समृद्धि के लिए मनोकामनाएं मांगी । महिलाओं के द्वारा शीतला माता मंदिर पर शीतला अष्टमी पर्व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मनाया गया । सामाजिक मान्यता के अनुसार शीतला मां का पूजन करने से बीमारियों से भक्तों की रक्षा करती हैं ।।