बिजोलिया महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनीता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Update: 2024-04-20 11:24 GMT

 बिजौलिया (दीपक राठौर) बिजोलिया महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनीता जैन ने आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को मेल और पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा अनीता जैन का कहना है कि वर्तमान समय में जिस तरह से निष्ठामन कांग्रेसियों की अपेक्षा की जा रही है उससे मेरा मन आहत हुआ है एक तरफ महिलाओं को शक्ति देने की बात की जा रही है वहीं दूसरी तरफ उनका कोई मान सम्मान नहीं है।

अनीता जैन ने आरोप लगया की कल लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी की बिजोलिया में चुनावी सभा के दौरान गद्दार और अवसरवादियों को मंच पर बिठाकर सम्मान किया गया जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को हराने का कार्य किया वही पार्टी संगठन ने मुझे कल चुनावी सभा में बुलाकर जिस तरह से मेरी उपेक्षा की गई इससे मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है , संकट और जरूरत के समय पार्टी से किनारा कर पार्टी से निलंबित व्यक्तियों को मंच पर बिठाया जा रहा है तथा निष्ठामन कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया जा रहा हैं साथ ही महिला कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही उपेक्षा से मेरा मन बहुत खिन्न हुआ है वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए मेरा कांग्रेस पार्टी के साथ रहकर कार्य करना कठिन हो रहा है।

गौरतलब है कि-अनीता जैन वर्तमान में महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही पूर्व में पंचायत समिति सदस्य भी रह चुकी हैं। और उनके पति अनिल जैन पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल रह चुके हैं।

Similar News

सवाईपुर में पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई, उपभोक्ता परेशान सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में पेयजल आपूर्ति उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना के तहत उच्च जलाशय तक जलापूर्ति की जाती है । उच्च जलाशय से उपभोक्ताओं तक जलापूर्ति ठेकाकर्मी द्वारा की जाती है । चंबल परियोजना जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने से जगह-जगह पाइप क्षति ग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से अधिक समय से गड़बड़ाई हुई है । भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही जानकारी अनुसार जगह जगह वॉल लगाने से पूर्व डाली गई, पाइप पानी के वेग को झेल नहीं पा रही है, जिससे भी पाइप लाइन टूटने का अंदेशा है ।।