फोन, बैटरी को लेकर 4 साल तक नो टेंशन: मिलिट्री ग्रेड की मजबूती सिर्फ 12,999 रुपये में

Update: 2024-08-06 22:30 GMT

 

सबसे पहली बात यह है कि OPPO K12x 5G के साथ आपको 360° डैमेजप्रूफ आर्मर बॉडी मिलती है। ऐसे में डेली यूज में यदि फोन गलती से गिर भी जाता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। फोन के साथ एलॉय फ्रेम मिलता है जिसे OPPO ने खासतौर पर खुद ही तैयार किया है। फोन की डिस्प्ले को लेकर भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पर डबल रेनफोर्स्ड पांड ग्लास लगा हुआ है। फोन में शॉक ऑब्जर्बिंग फोम भी लगा है।इसके अलावा इसमें स्पॉन्ज बायोनिक कूशन का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को ओवरऑल सुरक्षित बनाता है। फोन के साथ बॉक्स में एक्सक्लूसिव हाई वैल्यू एंटी ड्रॉप शिल्ड केस मिलता है जो कि फोन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देता है। यह केस आपको मार्केट में अलग से नहीं मिलेगा। फोन को मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड यानी MIL-STD-810H का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके लिए OPPO K12x 5G को 1.3 मीटर के ड्रॉप टेस्ट, 11 टन का प्रेशर जैसे टेस्ट से गुजरना पड़ा है। फोन को IP54 की रेटिंग भी मिली है जो कि फोन को वाटर और डस्टप्रूफ बनाता है। इसके साथ स्प्लैश टच भी है यानी हाथ गीले होने पर भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकेंगे। अपनी सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाला यह पहला फोन है।

बड़ी बैटरी, सुपरफास्ट चार्जिंग


 बड़ी बैटरी दी गई है जिससे आप कम-से-कम 335 घंटे कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 15.77 घंटे यूट्यूब पर बिता सकते हैं और करीब 10 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके साथ आपको 45W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग मिलती है जो महज 10 मिनट में ही बैटरी को 30% तक और 74 मिनट में 100% तक चार्ज करती है। OPPO K12x 5G की बैटरी लाइफ चार साल से भी अधिक है और 1600 चार्ज साइकल के बाद भी 80% इसकी कैपेसिटी मेंनटेन रहेगी। बैटरी की लाइफ बेहतर बनाने इसमें पॉजिटिव इलेक्ट्रोड पर डबल लेयर कोटिंग है और निगेटिव पर ट्रिपल लेयर की कोटिंग की गई है। यह कोटिंग ही फोन की बैटरी की लाइफ को लंबी बनाते हैं। फोन के साथ मिलने वाला OPPO का स्मार्ट चार्जिंग फीचर यूजर्स के चार्जिंग पैटर्न को समझता है और उसके हिसाब से बैटरी को ऑप्टिमाइज करता है।

OPPO K12x 5G के साथ 6.687 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और इसे Amazon Prime Video और L1 Widevine का सर्टिफिकेशन भी मिला है। ऐसे में आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी कंटेंट आराम से देख सकते हैं। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.9% है। डिस्प्ले के साथ स्प्लैश टच फीचर कमाल का है, क्योंकि गीले हाथ से भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के साथ अल्ट्रा वॉल्यूम मोड भी मिलता है जिसकी मदद से वॉल्यूम को 300% तक बढ़ाया जा सकता है। मतलब भीड़भाड़ या शोर वाली जगह में आपको एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने वाली है।

Similar News