पन्नाधाय सर्किल पर चाकू बाजी एक युवक घायल

Update: 2025-02-20 16:50 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) प्रताप नगर थाना अंतर्गत पन्नाधाय सर्कल के पास गुरुवार रात कार के विवाद को लेकर अनिल यादव नामक युवक पर महावीर प्रजापत और उसके साथिया ने हमला कर दिया इस दौरान एक युवक ने अनिल के पेट में चाकू घोंप दिया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Similar News