अजमेर : किशनगढ़ के अरांई थाना क्षेत्र में 8 साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या का कारण मृतक की मां द्वारा आरोपी के नाबालिग से प्रेम संबंध का खुलासा करना था। पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक माली (18) को हिरासत में लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि सोमवार रात 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दीपक माली ने बच्चे की मां से बदला लेने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।पुलिस के अनुसार, दीपक माली का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था। इस रिश्ते की जानकारी मृतक बच्चे की मां ने सार्वजनिक कर दी थी, जिससे दीपक आहत था। इसी रंजिश में उसने मासूम को निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी।