उप रजिस्ट्रार निरीक्षक 2.75 लाख लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-14 18:17 GMT

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) चौकी जयपुर नगर चतुर्थ इकाई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी सचिवालय, जयपुर में तैनात उप रजिस्ट्रार शहर सहकारी समितियों के निरीक्षक नारायण वर्मा को 2,75,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के कार्यवाहक महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता के दो आवासीय प्लॉट श्रीनाथ एनक्लेव सेकंड, ग्राम हरगुन की नांगल (चारणवाला डिग्गी रोड, सांगानेर) हरिनगर गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा सृजित किए गए थे। इन प्लॉटों पर विवाद होने के कारण स्टे आदेश दिलाने के एवज में आरोपी निरीक्षक ने प्रति प्लॉट 2 लाख (कुल 4 लाख) उप रजिस्ट्रार के लिए और एक लाख रुपये अपने लिए मांग कर परेशान किया।



