लिव इन पार्टनर ने की महिला की हत्या,किसी और के साथ सो रही थी, शक और गुस्से में बेलन से किया हमला

Update: 2025-12-13 04:22 GMT


धरमपुरी। धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में महिला की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक महिला सुनीता की हत्या उसके लिव इन पार्टनर अजय उर्फ रवि चौहान ने की थी। आरोपी ने सुनीता को एक अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठा और गुस्से में जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार उन्माद की हालत में आरोपी ने बेलन से सुनीता के सिर पर जोरदार वार किया। इसके बाद उसने माचिस से महिला के निजी अंग को जला दिया। गंभीर चोटों और जलने के कारण सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई।

यह मामला 9 दिसंबर का है, जब धरमपुरी थाना क्षेत्र के पुराना मनावर रोड स्थित वार्ड नंबर दो में एक किराए के मकान से महिला का शव बरामद हुआ था। मकान मालिक रविंद्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी।जांच के दौरान सामने आया कि सुनीता पिछले करीब 17 वर्षों से अपने पहले पति रामसिंह से अलग रह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही उसका पहला पति और परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस ने अभियान चलाया।

पुलिस ने 11 दिसंबर को आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान को उसके गांव सिरला, बड़वाह से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि सुनीता और अजय कई वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और कुछ दिन पहले ही, 2 दिसंबर को, दोनों ने धरमपुरी में किराए का मकान लिया था।घटना वाले दिन अजय मिस्त्री का काम करके घर लौटा था। घर पहुंचने पर उसने सुनीता को संदिग्ध हालत में देखा, जिससे वह भड़क गया और गुस्से में आकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ पूरी कर ली है और थाने की आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News