अजमेर में वंदे भारत ट्रेन की महिला कर्मचारी से रेप और ब्लैकमेल का मामला दर्ज
अजमेर में वंदे भारत ट्रेन में काम करने वाली एक युवती ने यूपी के एक युवक पर रेप, ब्लैकमेलिंग और प्राइवेट फोटो-वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने सोमवार रात कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें जनवरी से अब तक लगातार धमकियों और शोषण का मामला सामने आया है।
थानाधिकारी धरमवीर सिंह के अनुसार युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप, धमकाने और ठगी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल और बयान करवाए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू होगी।
पीड़िता ने बताया कि जनवरी में अजमेर में ड्यूटी के दौरान उसकी मुलाकात युवक से हुई थी। उसने मोबाइल बंद होने का बहाना बनाकर उसका फोन मांगा और बाद में पता चला कि उसने उसके बॉयफ्रेंड के साथ वाले निजी फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए थे।
इसके बाद युवक उसे फोन कर सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो डालने की धमकी देता रहा। धमकाकर उसे होटल में बुलाया और शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी देता रहा और लगातार पैसे हड़पता रहा। कुछ समय पहले उसने उसके निजी फोटो-वीडियो अपने सोशल ग्रुपों में शेयर भी कर दिए।
शिकायत मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
