चित्तौड़गढ़: प्रेमी ने की बेरहमी से हत्या, डैम में हरे मैट में लपेट फेंका शव, पुलिस ने किया राज़फाश
चित्तौड़गढ़, जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के ओराई डैम में 25 जुलाई को मिली महिला की अधगली लाश के पीछे का रहस्य अब सामने आ चुका है। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि प्रेमी द्वारा की गई निर्मम हत्या निकली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
💔 प्रेमिका की हरकतों से परेशान था आरोपी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सत्तु उर्फ सत्यनारायण (निवासी तखतपुरा), अपनी प्रेमिका सोनू उर्फ सोनिया (निवासी पारसोली) की आदतों से परेशान था। दोनों शराब पीते थे और सोनिया अक्सर बिना बताए मिलने आ जाती थी, जिससे आरोपी मानसिक तनाव में आ गया था। इसी झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया।
🧾 शव को पत्थर बांध हरे मैट में डाला डैम में
हत्या के बाद आरोपी ने शव को हरे रंग के मैट में लपेटा, भारी पत्थर बांधकर ओराई डैम में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन 21 जुलाई से लापता सोनिया की तलाश में जुटी पुलिस को आखिरकार कामयाबी मिली।
🔍 CCTV फुटेज और साइबर तकनीक से आरोपी पकड़ा गया
एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन और डिप्टी अंजली सिंह के नेतृत्व में पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव ने एक विशेष टीम बनाई। टीम ने CCTV फुटेज खंगाले और लापता महिलाओं का डेटा जुटाया। सोनिया को आखिरी बार सत्तु के साथ देखा गया था, जिससे शक गहराया।
साइबर ट्रैकिंग के जरिए आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस अब घटना से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी जोड़ रही है।
