नकली नोट तस्करी का पर्दाफाश, दो युवक गिरफ्तार, 44 हजार के जाली नोट बरामद
अनूपगढ़ श्री गंगानगर सीमा क्षेत्र में नकली नोट तस्करी के खिलाफ पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 44 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में से एक एनडीपीएस एक्ट का टॉप दस वांछित है।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड के अनुसार, शनिवार रात सहायक उप निरीक्षक कालूराम चक 5 एलएसएम बांडा गांव के पास गश्त पर थे। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। तलाशी लेने पर हरविन्द्र सिंह उर्फ ताड़ी की जेब से पांच सौ के बयालीस नकली नोट और चन्द्रभान की जेब से 5सौ के छयालिस नकली नोट मिले। सभी नोटों में सुरक्षा धागा और अन्य पहचान चिन्ह नहीं थे।