महिला सीनियर टीचर सरकारी योजना का दुरुपयोग करने पर सस्पेंड

Update: 2025-08-16 04:47 GMT

 

 जयपुर। शिक्षा विभाग ने जयपुर की एक महिला सीनियर टीचर को **सरकारी स्वास्थ्य योजना (RGHS कार्ड) का दुरुपयोग** करने पर निलंबित कर दिया है।

कुंबोदिनी मीणा पर आरोप

निलंबित टीचर का नाम **कुंबोदिनी मीणा** है। आरोप है कि उन्होंने राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस (RGHS) कार्ड का उपयोग करके **अपने रिश्तेदारों और परिचितों को गलत तरीके से मेडिकल सुविधा** दिलाई।

शिकायत के बाद कार्रवाई 

इस मामले में मेडिकल डिपार्टमेंट ने शिक्षा विभाग को एक **शिकायती पत्र** भेजा था। शिकायत की जांच के बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुंबोदिनी मीणा को **निलंबित** कर दिया।

 मुख्यालय दौसा किया गया 

निलंबन के बाद उनका **मुख्यालय दौसा निर्धारित** किया गया है। वहीं, विभाग ने उनके खिलाफ **वित्तीय अनियमितताओं की जांच** भी शुरू कर दी है।


 

Similar News