NEET में कम नंबर आए,: पिता ने पीट-पीटकर ली 92% लाने वाली बेटी की जान

Update: 2025-06-24 06:39 GMT
पिता ने पीट-पीटकर ली 92% लाने वाली बेटी की जान
  • whatsapp icon

महाराष्ट्र के सांगली ज़िले से एक हिला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने पढ़ाई में थोड़ी सी कमजोरी को मौत की सज़ा में बदल दिया। 17 वर्षीय साधना भोंसले, जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रही थी, को उसके ही पिता ने मॉक टेस्ट में कम अंक आने पर इतनी बुरी तरह पीटा कि इलाज से पहले ही उसकी जान चली गई।

साधना भोंसले, एक होनहार छात्रा, जिसने 10वीं बोर्ड में 92.60% अंक हासिल किए थे, पिछले एक साल से मेडिकल की तैयारी में जुटी थी। उसकी मेहनत और लगन हर उस छात्र की तरह थी जो डॉक्टर बनने का सपना देखता है। लेकिन हाल ही में एक मॉक टेस्ट में अपेक्षित अंक न मिलने पर उसके पिता, जो स्वयं एक स्कूल प्रिंसिपल हैं, का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया कि उन्होंने डंडे से अपनी ही बेटी को बेरहमी से पीट दिया।

इस हमले में साधना को सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत सांगली के उषाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने जानकारी दी कि साधना की मां ने 22 जून को स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बेटी को प्रैक्टिस टेस्ट में कम अंक आने पर पति ने बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।


Similar News