रोडवेज बस से 46 लाख की अवैध नकदी बरामद: दो युवक गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
सलूंबर में जावर माइंस थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सोमवार शाम संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस से बड़ी मात्रा में अवैध नकदी जब्त की। जांच के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 46 लाख रुपए मिले।
थाना अधिकारी नरेश कुमार के अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान के तहत केवड़ा चौकी के पास नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उदयपुर से बांसवाड़ा जा रही एक रोडवेज बस में दो युवक नकदी से भरा बैग लेकर यात्रा कर रहे हैं। इसके बाद डीएसटी सलूंबर, एटीएस उदयपुर और स्थानीय पुलिस की टीम ने बस को रोककर तलाशी शुरू की।
पुलिस को देखते ही दो युवक घबरा गए। संदेह के चलते बैग की जांच की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली। पूछताछ में दोनों युवक न तो पैसों के बारे में संतोषजनक जवाब दे सके और न ही कोई दस्तावेज दिखा पाए।
मौके पर नकदी गिनी गई तो 500 रुपए के नोटों की 92 गड्डियां मिलीं, जिनकी कुल राशि 46 लाख निकली। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल पुत्र लक्ष्मण पटेल और नरेश पुत्र कालूजी पटेल, निवासी कूपड़ा बांसवाड़ा, के रूप में हुई है।
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि नकदी कहां से आई और कहां पहुंचाई जानी थी।
