काले जादू के नाम पर उतरवाए पत्नी और सास के कपड़े , फिर बुलाया अजमेर ,की और शर्मनाक हरकत...

नवी मुंबई में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने काले जादू के बहाने अपनी पत्नी और सास के साथ शर्मनाक हरकतें कीं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार है।
यह मामला नवी मुंबई के वाशी इलाके का है, जहां रमेश नाम का युवक, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है, अपनी पत्नी राधा और सास सरिता के साथ किराए के मकान में रह रहा था। रमेश का व्यवहार पहले से ही संदेहास्पद था। अप्रैल 2025 में रमेश ने दावा किया कि राधा के छोटे भाई की शादी में अड़चनें आ रही हैं और इन्हें दूर करने के लिए एक विशेष टोटका करना होगा। उसने दोनों महिलाओं से कहा कि उन्हें अपने कपड़े उतारने होंगे, तभी यह टोटका सफल होगा।
राधा और सरिता ने शर्म और पारिवारिक चिंता के चलते रमेश की बात मान ली। लेकिन रमेश की नीयत कुछ और ही थी। उसने दोनों की अश्लील तस्वीरें खींच लीं और फिर इन्हें ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया।रमेश ने राधा को धमकाया कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसी डर में उसने राधा को अजमेर बुलाया, और वहां पहुंचने पर उन तस्वीरों को राधा के पिता और भाई को व्हाट्सएप पर भेज दिया। इससे राधा पूरी तरह टूट गई।