जमीन का विवाद: अब पत्रकार के मां, पिता और भाई का कत्ल

Update: 2025-01-11 04:52 GMT

 

प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के एक और पत्रकार के परिवार पर हमला कर तीन लोगों को मारने की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के जगन्नाथपुर में शुक्रवार दोपहर विवादित जमीन में खेती करने की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

एक पक्ष के ऊपर दूसरे पक्ष के एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने टांगी व डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मां, बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया। पिता की मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मौत हो गई। हमले में मारे गए तीनों लोग जगन्नाथपुर के पत्रकार संतोष टोप्पो के माता, पिता और भाई थे।

 

घटना में शामिल दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी फरार बताए जा रहे हैं। तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Tags:    

Similar News