राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल इंदौर के नाले से हुई बरामद,नहीं मिला लैपटॉप

Update: 2025-06-26 04:24 GMT
राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल इंदौर के नाले से हुई बरामद,नहीं मिला लैपटॉप
  • whatsapp icon

राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या की कड़ियां जुड़ने लगी हैं। पत्नी सोनम के गुनाह में शामिल प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर व चौकीदार बलवीर से एसआइटी ने पूछताछ की। शिलोम ने कहा, पिस्टल नाले में फेंकी थी। पुलिस ने नाले से पॉलीथिन में बंद पिस्टल ढूंढ़ निकाली। दो मैगजीन व दो कारतूस भी मिले। 5 लाख रुपए ढूंढ़ रही पुलिस को शिलोम के महालक्ष्मी नगर स्थित घर के बाहर कार से 50 हजार रुपए भी मिले। ईस्ट खासी हिल्स शिलांग के एसपी विवेक सियेम ने बताया, सोनम ने राज कुशवाह से प्रेम संबंध कबूला है। राजा से छुटकारे के लिए हत्या की।

गोली नहीं मार सके तो डाउ से वार कर राजा की कर दी हत्या

पुलिस ने बताया, पहले राजा की हत्या गोली मारकर करने की साजिश थी। 5 लाख रुपए, पिस्टल आरोपियों को दिए थे, पर शिलांग में गोली नहीं मार सके तो आरोपियों ने 23 मई को डाउ से सिर पर वारकर राजा की हत्या की। इसके बाद सोनम पिस्टल व रुपए भरा बैग लेकर इंदौर आई और फ्लैट में छिप गई।

लोकेंद्र ने शिलोम से कहा था बैग जला देना

सोनम के पकड़ाने के बाद यह बैग गायब था। बैग को प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम ने जलाया। उसके साथ अशोकनगर का चौकीदार बलवीर भी था। शिलोम ने बताया कि ग्वालियर निवासी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र ने बैग जलाने को कहा था। कीमती सामान उसी ने निकाले। तब से पुलिस पिस्टल, रुपए ढूंढ़ रही थी। अब पुलिस को लैपटॉप की तलाश है। देर शाम शिलोम, बलवीर, लोकेंद्र को लेकर पुलिस शिलांग रवाना हो गई है।

थैली में ईंट रख फेंकी पिस्टल

एसआइटी ने पिस्टल की जब्ती सिलोम जेम्स से दर्शाई है। पुलिस ने लोकेंद्र के सामने पूछताछ की थी। दोनों ही साथ में फेंकने आए थे। सिलोम ने कहा- थैली में पिस्टल और दो कारतूस रखे थे। उसने थैली में ईंट रखकर फेंकी थी। पुलिस सिलोम को नाले पर लेकर पहुंची और पिस्टल बरामद कर ली।

Similar News