बेटे ने मां और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, शवों को लेकर पहुँचा थाने
हरियाणा के सिरसा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मां और पड़ोसी की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात सिकंदरपुर गांव में गुरुवार और शुक्रवार की रात के बीच हुई। घटना के बाद आरोपी खुद दोनों शव उठाकर थाने पहुंच गया, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
अवैध संबंध को लेकर बढ़ा तनाव
पुलिस के अनुसार आरोपी राज कुमार की उम्र पच्चीस वर्ष है। उसे लंबे समय से शक था कि उसकी मां और गांव के रहने वाले लेेेख राज के बीच संबंध चल रहे हैं। देर रात जब वह अचानक घर लौटा, तो उसने दोनों को घर के अंदर ऐसी स्थिति में देखा जिससे उसका गुस्सा काबू से बाहर हो गया।
गुस्से में उठा लिया खौफनाक कदम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज कुमार ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान बयालीस वर्षीय अंगूरी देवी और पचपन वर्षीय लेख राज के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी कुछ देर तक वहीं बैठा रहा और फिर शवों को लेकर सीधे थाने पहुंच गया।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि हत्या से पहले और बाद में क्या हुआ और कहीं किसी और की भूमिका तो नहीं है।