सोनम को मिली बड़ी राहत, इस वजह से नहीं होगा नार्को टेस्ट

Update: 2025-06-24 18:11 GMT
सोनम को   मिली बड़ी राहत, इस वजह से नहीं होगा नार्को टेस्ट
  • whatsapp icon

इंदौर   ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी  की हनीमून के दौरान शिलॉन्ग  में हुई हत्या के मामले मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी  को मेघालय पुलिस से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, मेघालय पुलिस  ने सोनम की नार्को टेस्ट (Narco Test) से मना कर दिया है. आपको बता दे कि राजा के परिवार वाले इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड और राजा की पत्नी सोनम की नार्को टेस्ट की मांग कर रहा था, जिसे मेघालय पुलिस ने खारिज कर दिया है.

 

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने मंगलवार को कहा कि आरोपी राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी ने पहले ही अपराध कबूल कर लिया है, ऐसे में अब नार्को टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है. सिम ने आगे कहा कि नार्को टेस्ट आमतौर पर तब किया जाता है, जब कोई सबूत नहीं होता है. नार्को विश्लेषण वास्तव में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले ही आरोपियों से कबूलनामे हासिल कर लिए हैं और अपराध स्थल का रिक्रिएशन कर चुकी. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पहले ही अपराध कबूल कर लिया है. अपराध स्थल पर उन्होंने हमें सब कुछ दिखाया , जिसका हमारे पास सबूत हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि हमें इस स्तर पर नार्को टेस्ट करना चाहिए.

राज और सोनम ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की



 

सिम ने यह भी पुष्टि की कि राज और सोनम दोनों ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की है. एसपी ने संकेत दिया कि मृतक राजा को रास्ते हटाने की उनकी इच्छा, उनके रिश्ते और व्यावसायिक आकांक्षाओं से जुड़ी थी. ये दोनों कुछ और चाहते थे, और परिवार वालों को राजा का रिश्ता सामाजिक बंधन और जातिवाद के कारण पसंद था. इसी की आड़ में माता-पिता और बाकी सब के बीच राजा से शादी करने के लिए सहमति बनी थी. इसलिए सोनम और राज ने अपने तरीके से राजा से छुटकारा पाने की प्लानिंग तैयार कर ली. 

Similar News