शिक्षक की बेरहमी से कार से कुचलकर हत्या

Update: 2025-07-10 17:19 GMT

अलवर   उद्योग नगर थाना क्षेत्र के बख्तल की चौकी के पास   एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक शिक्षक स्कूटी पर अपने साले के साथ जा रहा था, जिसे भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने राजेश शर्मा नामक युवक पर पहले पैसे लूटने की कोशिश और फिर हत्या की नियत से कार से कुचलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक 35 वर्षीय कृष्णवीर शर्मा उर्फ फतेह राम  जो रामनगर का रहने वाले थे और एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वह अपने साले जितेंद्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर मन्ना का स्थित अपने घर से बख्तल की चौकी पहुंचा था।


बताया जा रहा है कि कृष्णवीर के चाचा ससुर हरदयाल किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने मिनी सचिवालय पहुंचे थे। इस दौरान मुंडिया नगर निवासी राजेश शर्मा ने हरदयाल से कथित रूप से पैसे लूटने की नीयत से हाथापाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान हरदयाल के बेटे ने राजेश को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह नाराज हो गया और अपने चार साथियों के साथ कार में सवार होकर पीछा करने लगा। राजेश व उसके साथियों ने बख्तल की चौकी के पास कृष्णवीर और जितेंद्र की स्कूटी को जानबूझकर टक्कर मारी और फिर कार को दो-तीन बार पीछे कर उन्हें बेरहमी से कुचल डाला। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कृष्णवीर की मौत हो गई, जबकि जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News