नर्तकियों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे पुलिस पदाधिकारी...तभी आ पहुंचे DSP, फिर जो हुआ..

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। यहां पर शराब पीना और शराब की बिक्री करना दोनों अपराध है। लेकिन फिर भी अवैध रूप से शराब की तस्करी जारी है। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां पर शराब पार्टी करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि डीएसपी (DSP) द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर एक मकान में छापामारी की गयी। छापेमारी की भनक मिलने पर थाना में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी फरार हो गया, जबकि पीछे के रास्ते से नर्तकियों को भी भगा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मौके से शराब की बोतल बरामद की गयी है। शराब पीने की पुष्टि होने पर उक्त तीनों लोगों के विरूद्ध बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है और शराब की बिक्री और उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध है।
The dances of the dancers were overflowing with jam; Liquor was flowing in the house...