प्रेम विवाह करने वाली बेटी का अपहरण ,3 घंटे में हत्या कर लाश जलाई, पुलिस तत्काल एक्शन लेती तो बच सकती थी युवती की जान

Update: 2024-07-05 06:35 GMT

झालावाड़ राजस्थान में यह बड़ी दुखदायक खबर सामने आई है जहां प्रेम विवाह करने वाली बेटी को पिता व अन्य लोगों ने पति के सामने बैंक से अगवा करने के 3 घंटे में ही उसकी हत्या कर लाश जला डाली ।शौरती गांव में ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजला शव बरामद किया है। विवाहिता युवती की हत्या करने वाले परिजन फरार है। जावर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।ये बेटी

ये बेटी हुई और किलिग की शिकार फोटो सोशल मीडिया

जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के शौरती गांव में रहने वाली शिमला कुशवाहा (20) पिता कजोड़ी लाल कुशवाहा ने गांव के ही रहने वाले रविंद्र भील पिता अमृत भील से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ थे, ऐसे में शादीशुदा जोड़े को डर था कि वे उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं। इस डर के कारण नव विवाहित जोड़ा परिजनों से दूर मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रह रहा था।

गुरुवार को यह जोड़ा मध्य प्रदेश से बारां जिले की हरनावदाशाहजी सेंट्रल बैंक में रुपए निकलवाने पहुंचा था, इस दौरान युवती के परिजनों को उनके आने की भनक लग गई। इसके बाद बैंक में पहुंचे और युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर अपने साथ ले गए। पति ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ नहीं कर सका। पत्नी शिमला को ले जाने के बाद पति रविंद्र हरनावदाशाहजी थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। उसने पुलिस ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बैंक में रुपये निकालने आया था। इस दौरान पत्नी के पिता और अन्य शादी उसे जबरन अपने साथ ले गए।पीड़ित रविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। करीब तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि परिजन विवाहिता का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। बारां जिले की हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने झालावाड़ पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद जावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी परिजन फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अधजला शव बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। विवाहिता के अपहरण करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें परिजन युवती को जबरन ले जाते दिखाई दे रहे हैं। लोगोंं का आरोपहै कि अगर पुलिस पति की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करती तो युवती की जान बच सकती थी,

Tags:    

Similar News