आधी रात हत्यारे पोते की जलती चिता में कूदकर दादा ने दी जान,: पत्नी को कुल्हाड़ी से काट खुद फांसी लगा ली थी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोलिया में शुक्रवार देर रात पोते अभय राज यादव (34 वर्ष) की जलती चिता में कूदकर दादा रामअवतार यादव (65 वर्ष) ने भी जान दे दी। शनिवार सुबह दस बजे के करीब ग्रामीण जब चिता के पास से गुजरे तो मौके से एक अधजला शव मिला। सूचना पर स्वजन व ग्रामीण पहुंचे तो शव की पहचान रामअवतार के रूप में की गई। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी एसएल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अभय ने अपनी पत्नी सविता यादव (30 वर्ष) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी थी।पोस्टमार्टम के बाद दोनों का अंतिम संस्कार शुक्रवार रात करीब नौ बजे गांव में ही किया गया। इस घटना से अभय के दादा सदमे में थे।ऐसे में वह पोते और बहू की जलती चिता में कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार में नहीं गए, रात में पहुंचे और चिता में कूद गए।स्वजन अवधेश के अनुसार दादा रामअवतार, अभय को बहुत चाहते थे। वह उन्हीं के साथ रहते थे। ग्रामीणों ने चिता के पास एक अधजला शव देखा और सूचना दी।अब परिवार में अभय का बेटा शिवम यादव (छह वर्ष) और शुची (तीन वर्ष) बचे हैं। ग्रामीणों के अनुसार अभय नशे का आदी था और यही झगड़े का कारण था। वह मुंबई में रहकर पुताई करता