व्यापारियों को हनी ट्रैप में फंसाकर रकम ऐंठने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Update: 2025-03-05 17:31 GMT


कोटा,  Three members of the gang that extorted money by luring traders into honey trap arrested राजस्थान में कोटा के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने व्यापारियों को प्रेम जाल में फंसा कर मोटी रकम ऐंठने के मामले का खुलासा करके गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बुधवार को बताया कि पीड़ित ने तीन मार्च को पुलिस में शिकायत की कि मोनिका सिंघानिया नाम की फेसबुक आईडी से उसकी पांच दिनों तक बात हुई। इसके बाद मोनिका ने उसे 25 फरवरी को कर्णेश्वर महादेव, अनन्तपुरा मिलने बुलाया। मन्दिर के बीच रास्ते में पहुंचने पर चार बदमाशों ने उसका उसी की कार में अपहरण कर लिया और डरा धमकाकर फोनपे के माध्यम से एक लाख रुपये ऑनलाइन अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने बताया कि इस पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।विस्तृत समा

Similar News