पर्दाफाश: जोधपुर में साइबर ठगों को फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-03-18 02:06 GMT


जोधपुर ।पुलिस कमिश्नरेट ने फर्जी सिम एक्टिवेट कर साइबर ठगो को उपलब्ध करवाने के सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने अब तक 300 फर्जी सिमें साइबर ठगों को उपलब्ध करवाई है जिनसे करीब 50 लाख की साइबर ठगी की वारदातों का पता चला है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से 104 सिम कार्ड 31 मोबाइल दो फिंगरप्रिंट मशीन एक चेक बुक पांच एटीएम कार्ड और 9 हस्ताक्षर युक्त अन्य लोगों की खाली चेक आधार कार्ड पैन कार्ड और हिसाब की डायरिया बरामद की है।300 फर्जी सिमों में से कुल 33 सिम के विरूद्व सम्पूर्ण भारतवर्ष में साईबर फॉड की 38 शिकायतें दर्ज पाई गई। जिसमें लगभग 50 लाख रूपये का फ्रॉड करना पाया गया।

कार्रवाई के बारे में बताते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि आ सूचना मिली की सिम रिटेलर राहुल मोबाइल वाला विभिन्न कम्पनियों की सिम दुर्भावनावश अपने निजी स्वार्थ हेतु कूटरचित तरीके से जारी करता है।

प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे और उनकी टीम ने फर्जी सिम नंबरों की डिटेल प्राप्त की जाकर विश्लेषण किया गया तो एक-एक व्यक्ति के नाम से चार से पांच सिम होना पाया गया। जांच के दौरान पुलिस के सामने आया कि आरोपी सिम लेने आने वाले व्यक्ति को तीन से चार बार अपनी शॉप पर बुलाते और प्रोसेस पूरा नहीं होने का कहकर उससे फिंगरप्रिंट और अन्य फॉर्मेलिटी पूरी करवाते।

पुलिस बरामद की कई सिम

पुलिस ने इस मामले में आरोपीगण राहुल कुमार झा और मो. इकबाल से 104 सिम कार्ड, 31 मोबाईल फोन, 02 फिंगर प्रिंट यंत्र, 01 चैक बुक, 05 एटीएम कार्ड, 09 हस्ताक्षरयुक्त अन्य लोगों के खाली चैक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हिसाब की डायरी बरामद की है।

Tags:    

Similar News