जयपुर में वार्ड बॉय की दर्दनाक हत्या: महिला से कहासुनी पर पेचकस से वार

Update: 2025-07-31 17:25 GMT
जयपुर में वार्ड बॉय की दर्दनाक हत्या: महिला से कहासुनी पर पेचकस से वार
  • whatsapp icon


जयपुर,  राजधानी जयपुर में एक मामूली कहासुनी ने 26 वर्षीय वार्ड बॉय दीनदयाल बैरवा की जान ले ली। मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में 26 जुलाई की रात को हुई इस वारदात में तीन युवकों ने मिलकर दीनदयाल को पेचकस से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच के आधार पर तीनों आरोपियों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दीनदयाल बैरवा एक डेंटल हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के रूप में कार्यरत था। 26 जुलाई की रात वह अपने दोस्तों के साथ सिटी पार्क के पास शराब पार्टी कर रहा था। रात करीब 10:30 बजे पुलिस के पहुंचने पर दीनदयाल अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसके दोस्त उसे मालपुरा गेट के पास छोड़कर चले गए।

इसी दौरान, रास्ते में दीनदयाल की एक अज्ञात महिला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महिला ने तत्काल इसकी सूचना अपने पति हरेंद्र सिंह चौहान को दी। हरेंद्र सिंह चौहान गुस्से में अपने दो दोस्तों, जितेंद्र सिंह नरुका उर्फ लाला और गणेश प्रजापत, के साथ बाइक पर दीनदयाल का पीछा करने निकल पड़ा।

तीनों आरोपियों ने दीनदयाल को मालपुरा गेट बस स्टैंड के पास घेर लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि झगड़े के दौरान हरेंद्र ने पेचकस से दीनदयाल की पीठ और गले पर कई वार किए। गले में पेचकस घुसने से दीनदयाल की मौके पर ही मौत हो गई।

27 जुलाई तक दीनदयाल के घर न लौटने पर उसकी पत्नी ने परिजनों को सूचना दी। 28 जुलाई को जब परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, तब पुलिस ने उन्हें 26 जुलाई की रात मिले एक अज्ञात शव के बारे में बताया। तस्वीरों से पुष्टि होने पर शव की पहचान दीनदयाल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि मौत श्वासनली में पेचकस लगने से हुई थी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने हरेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह नरुका उर्फ लाला और गणेश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या पूर्व नियोजित नहीं थी, बल्कि महिला से हुई मामूली कहासुनी पर हरेंद्र ने तैश में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। सभी आरोपी जयपुर के ही निवासी हैं। हरेंद्र और जितेंद्र मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी में रहते हैं, जबकि गणेश प्रतापनगर का निवासी है।वर की पत्रकार कॉलोनी में रहते हैं, जबकि गणेश प्रतापनगर का निवासी है।

Similar News